भू माफिया अवैध कॉलोनी नाइजर का जिले में बोलबाला जिम्मेदार बेखबर

0
103

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले में भू माफिया अवैध कॉलोनी नाइजर और खनन माफियाओं का बोलबाला है जिससे आम नागरिक त्रस्त है लेकिन जिम्मेदार है कि शिकायतों के बाद भी प्रभावी कार्यवाही से दूर है शहर से लगी कृषि भूमि पर भू माफिया अवैध कॉलोनी के निर्माण में बेरोकटोक लगे हैं इन कालोनियों की बसाहट के लिए भू माफिया और अवैध कॉलोनी नाइजर इनाम का लालच देकर लोगों को फसाकर महंगे दामों पर कृषि भूमि को बेच वहां कालोनियों का निर्माण कर रहे हैं शहर से लगा ग्राम एमागिर्द में सर्वाधिक अवैध कालोनियों का निर्माण हुआ है लेकिन यहां के जिम्मेदार आर आई और पटवारी मिलीभगत कर ऐसे भूमियों पर कोई कार्यवाही नहीं करते आए हैं और परिणाम में भोले-भाले लोग ऊंचे दामों में जमीन खरीद कर अपने सपनों का आशियाना तो बना लेते हैं लेकिन लाइट बिजली पानी रोड और नाली निर्माण नहीं होने से गंदगी में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं ग्राम एमा गिर्द का लोधीपुरा आजाद नगर अखतर कॉलोनी पहलवान शाह का मकबरा गणपति नाका सिंधी बस्ती बायपास से लगे पूरा क्षेत्र अवैध बसाहट से भरा पड़ा है यहां ग्राम पंचायत ने इसे आवासीय क्षेत्र घोषित नहीं किया है फिर भी भू माफियाओं और अवैध कॉलोनी नजरों की मिलीभगत से यह क्षेत्र आबादी वाला क्षेत्र हो चुका है ग्राम पंचायत के क्षेत्र में आने वाली कृषि भूमि अब आबादी क्षेत्र बन चुकी है यहां राजस्व अमले की मिलीभगत से प्लाटों की डिसमिल में रजिस्ट्री भी कर दी गई जिससे सरकारी खजाने को भी लाखों का चूना लगा है ऐसे ही एक मामले को लेकर जिला कलेक्टर को एक शिकायत क्षेत्र वासियों ने की है इससे पूर्व की शिकायतों में जिला पुलिस अधीक्षक ने कुछ प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध कॉलोनी नजरों और भू माफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे भी डाला है जब कहीं जाकर अनेक मामलों में अवैध भू माफिया के लोगों ने प्लॉट की राशि भी वापस की है अब भी ऐसी ही कार्यवाही की जरूरत है जब कहीं जाकर अवैध कॉलोनी नाइजरों और भू माफियाओं पर लगाम लगाई जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here