बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) देश की संसद में गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर पर अशोभनीय टिप्पणी पर देश भर में कांग्रेस आक्रोशित है। गुरुवार को इसके विरोध में अंबेडकर चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस ने मौन धरना देकर इसका विरोध करते हुए एक ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित एसडीएम को देकर मांग की गई के गृहमंत्री अमित शाह को तुरंत पद से बर्खास्त किया जाए कांग्रेस नेता अजय रघुवंशी जिला अध्यक्ष रिंकू टॉक युवा नेता हर्षित ठाकुर व अन्य ने कहा कि भाजपा सत्ता के नशे में चूर है जिस संविधान निर्माता के संविधान के तहत गृहमंत्री संवैधानिक पद पर बैठे हैं उसी के लिए अशोभनीय ने टिप्पणी संसद में बैठकर कर रहे हैं, गृहमंत्री की अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में होने वाले इस मौन धरने में कांग्रेस के सभी गुट के नेता एक मंच पर नजर आए और जमकर विरोध किया दोपहर 1 बजे मौन धरने पर बैठे कांग्रेसी अंबेडकर प्रतिमा से एसडीएम कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे यहां उनके द्वारा अपना विरोध प्रकट कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया गृहमंत्री अमित शाह की डॉ बाबा साहेब अंबेडकर के लिए अशोभनीय टिप्पणी पर समाज जनों में भी रोष देखा गया है।