बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले के सरकारी गोदाम में अफसरों की अनदेखी और लापरवाही के चलते चावल जवार मक्का सड़ने की कगार पर है सरकारी उचित मूल्य की दुकानों पर सस्ता अनाज गरीबों को मोहीया करने के उद्देश्य से सरकार हर वर्ष हजारों मेट्रिक टन अनाज खरीद कर सरकारी गोदाम में स्टॉक करती है ताकि समय पर इसे उचित मूल्य की दुकानों पर पहुंचाया जा सके लेकिन अफसरों की लापरवाही के चलते यहां जवार चावल मक्का सड कर खराब हो रहा है जिस की अफसरों को कोई परवाह नहीं है इस सड़ने वाले अनाज में वह अनाज भी शामिल है जो बाजार में ब्लैक होने की शक्ल में अफसर के द्वारा छापा मार करवाई में पकड़ा जाता है ऐसे अनाज का भी जिले के सरकारी गोदाम में ठीक प्रकार से रखरखाव नहीं है एक जानकारी के मुताबिक सरकारी खरीदारी में यहां गेहूं चना मक्का आदि की खरीदारी की जाती है जो राशन दुकानों पर सप्लाई होता है पिछले वर्षों का रिकॉर्ड भी खंगालें तो यहां पहले भी भारी मात्रा में मोटा अनाज सड़ चुका है जिस पर खाद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है वर्तमान समय में भी मोटे अनाज की खरीदारी यहां की गई है लेकिन अफसरों की लापरवाही का यही हाल रहा तो इसे भी सड़ने से नहीं बचाया जा सकता गेहूं जवार मक्का स्थानीय मंडी से खरीदी जाती है जबकि चावल बाहर से लाकर यहां स्टॉक किया जाता है लेकिन इस के भी सही प्रकार से रख रखाव नहीं होने से यह भी सड कर खराब हो रहा है जिस पर जिम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए।