बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सूर्य देवता इन दोनों धरती पर आग बरसाकर अपना रौद्ररूप दिखा रहे हैं 44 डिग्री का तापमान झुलसाती धूप तेज गर्मी से सुबह सवेरे ही दोपहर का एहसास हो रहा है 44 डिग्री के तापमान के चलते सड़कों पर सन्नाटा तेज धूप के चलते शीतल पिए की बिक्री में उठव् देखने को मिल रहा है तेज गर्मी के तेवरों के चलते रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित है बढ़ते तापमान को देखते हुए डॉक्टरों की सलाह है कि धूप के समय सर ढक कर बाहर निकल ने की सलाह दे रहे हैं तेज धूप जहां सेहत पर विपरीत प्रभाव डाल रही है वहीं इसका सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है बढ़ते तापमान से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है मई माह के आरंभ से ही तापमान में होने वाली लगातार बढ़ोतरी से यहां डायरिया डिहाईड्रेशन लू जैसी मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी बड़ा है अभी नौतपा की तपन बाकी है जो और अधिक परेशान करने वाली तेज धूप अपना रौद्र रूप दिखाएगी जानकार इस बढ़ते तापमान को आने वाले समय के लिए अच्छी बारिश होने का संकेत भी मान रहे हैं वैसे बुरहानपुर में इस बार बढ़ते तापमान का कारण क्षेत्र में सीसी रोड के निर्माण जंगलों की अंधाधुंध कटाई भी एक बड़ा कारण माना गया है जिसके जतन भी आवश्यक है।