पत्रकार मौसिम तड़वी भोपाल में हुए सम्मानित टॉप फाइव में बनाया दूसरा स्थान

0
98

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रदेश की राजधानी भोपाल मैं गुरुवार को प्रादेशिक न्यूज़ चैनल News24 एवं न्यू पोरटल lalluram.com मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के द्वारा अपने उत्कृष्ट कार्य करने वाले संवाददाताओं को एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया वार्षिक मीट के अवसर पर आयोजित इस समारोह में बुरहानपुर जिले के युवा पत्रकार मोहसिन तड़वी को टॉप फाइव में दूसरा स्थान मिलने पर उन्हें ट्रॉफी और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया चैनल के चेयरमैन नमित जैन, अभिलाष मिश्रा, मनोज बघेल, वरिष्ठ पत्रकार गिरिजाशंकर, संदीप भमरकर, दुष्यंत मिश्रा ने अपने कर कमलों से मोसीम तड़वी सहित अन्य संवाददाताओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया, प्रदेश स्तर का सम्मान मिलने पर मोहसिन तड़वी को उन के स्नहजनों शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here