नवतपा की तपन पारा 46 पार नहीं कोई सार्वजनिक प्याऊ

0
94

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) बढ़ते तापमान नव तपा हिटवे को लेकर बखान तो किया जा रहा है परंतु बाजार बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर सार्वजनिक प्याउ की कमी हर किसी को खल रही है इस पर निगम प्रशासन का भी ध्यान नहीं है जिस प्रकार नगर निगम शीत लहर और कड़कड़ाती ठंड में अलाव जलाने की व्यवस्था बस स्टैंड रेलवे स्टेशन और बाजार क्षेत्रों में करता है ठीक इसी प्रकार पूर्व में तेज धूप और गर्मी में नगर निगम शहर के विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक प्याउ की व्यवस्था भी करते आया है परंतु कुछ वर्षों से देखा गया है कि नगर निगम ने इस से मुंह मोड़ रखा है शहर का बस स्टैंड जहां दिन भर गरीब ग्रामीण जनों का आना.जाना लगा रहता है वहां भी कोई सार्वजनिक प्याउ नहीं है एक है पर उस पर निजी बस संचालकों का कब्जा है जिस का अधिकतर उपयोग वाहनों के धोने के उपयोग को लेकर देखा जा सकता है ऐसे ही नेहरू चौक गांधी चौक आदि ऐसे क्षेत्र हैं जहां सार्वजनिक प्याऊ का होना आवश्यक है पहले नगर निगम की ओर से मटके रखकर व्यवस्था की जाती थी परंतु धीरे.धीरे नगर निगम अपने इस दायित्व को भूल गया अब ग्रामीणों को पेय जल के लिए इधर.उधर भटकते देखा जा सकता है जिस प्रकार नगर निगम सार्वजनिक प्याऊ बनाकर वहां टैंकरों से जल आपूर्ति करता रहा वहीं अब सामाजिक संस्थाओं ने भी इससे मुंह मोड़ रखा है पूर्व में अनेक सामाजिक संस्थाएं गांधी चौक फव्वारा चौक बस स्टैंड क्षेत्र में प्याऊ की व्यवस्था करती रही लेकिन समय के साथ यह व्यवस्थाएं अब बंद हो चुकी है लेकिन ग्रामीण निरंतर यहां पहुंच अपनी देन्नदनि कार्यों को अंजाम दे रहा है पर पेय जल के लिए उसे अभी इधर.उधर भटक कर होटलों या बोतल बंद पानी पर निर्भर होना पड़ रहा है जल पिलाना सभी धर्म में पुण्य का कार्य माना गया है लेकिन इस पुण्य के कार्य से नगर निगम सहित सामाजिक संस्थाओं ने भी मुंह मोड़ रखा है जिस पर हमें विचार करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here