बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) म.प्र. राज्य पावरलूम फेडरेशन प्रदेश के बुनकरों को रोजगार देने का मुख्य केन्द्र है यहां बुनकरों को कच्चा माल भीमकोन देकर कपडा तैयार कराना तथा उस तैयार कपडे के एवज बुनकरों को मजदूरी देना है जिस से बुनकरों को रेाजगार सुलभ हो, परंतु यह संस्था अपने मूल उददेश से भटक राजनीति और समिति माफीयाओं के चुंगल में उलझ गई है, वर्तमान में पावरलूम फेडरेशन के संचालक मंडल के चुनाव होना है जिस की प्रक्रिया सहकारीता विभाग द्वारा चालू की गई है, इस को लेकर पावरलूम बुनकर संघ के अध्यक्ष एंव सम्राट पावरलूम बुनकर सहकारी समिति के उपाध्यक्ष अधिवक्ता रियाज एहमद ने चुनाव प्रक्रिया पर आपत्ती जताते हुए एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को देकर बताया है कि पहले पावरलूम समितियों के चुनाव हो उस के बाद पावरलूम फेडरेशन के संचालक मंडल के चुनाव कराऐ जाऐ ताकि पावरलूम फेडरेशन संस्था में समीतियों के नए प्रतिनिधि आने से समिति माफीयाओं का सामराज्य समाप्त होगा। उन्होने कलेक्टर को बताया कि पावरलूम फेडरेशन में ऐसे और बुनकर राजनीति के चलते प्रतिनिधि बन बैठे है जिन का पावरलूम की दुनिया से कोई लेना देना नही है, उन्होने कहा है कि राजनीति के चलते बुनकरों को रेाजगार देेने वाली यह संस्था समिति माफियाओं के चुंगल में फंसकर बुनकरों को रोजगार नही देकर समीतियों के द्वारा ऐसे फर्जी माल के बिल लगाकर पावरलूम फेडरेशन के नाम पर ट्रेडिंग कर लाखों करोडों का फर्जीवाडा कर रही है, समिति माफीयाओं ने पावरलूम फेडरेशन और कैलन्ड्रींग कोऑपरेटिव सोसायटी में परिवारवाद चलाकर फर्जी तरीके से एक ही परिवार के सदस्यों को दोनों संस्थाओं में प्रतिनिधि बनाकर फर्जीवाडा कर रखा है, जिस की जांच होना चाहिए उसके बाद ही फेडरेशन के संचालक मंडल के चुनाव होना चाहिए। अधिवक्ता रियाज एहमद ने अपने ज्ञापन में यह भी कलेक्टर को बताया है कि पावरलूम फेडरेशन एक मीटर कपडा भी तैयार नही कराता और समितियों के माध्यम से ऐसे कपडे के बिल सरकारी विभागों में लगकर लाखों का भ्रष्टाचार शासन की नाक के नीचे कर रहा है जो कपडा पावरलूम पर तैयार ही नही हो रहा है उन्होने मांग की है कि पहले फेडरेशन की पावरलूम सदस्य समीतियों के चुनाव कराकर नए प्रतिनिधि फेडरेशन के लिए नियुक्त हो फिर वहां संचालक मंडल के चुनाव कराऐ जाऐ अन्यथा फेडरेशन को बंद कर दिया जाऐ।