सीएस करेंगे जन औषधी केन्द्र बंद मामले की जांच जांच कमेटी का हुआ गठन अनेक अनियमित्ताओं का हो सकता है खुलासा

0
67

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रधानमंत्री की जन औषधी योजना के तहत तीन वर्ष पूर्व बहादरपुर रोड स्थित जिला चिकित्सालय के समक्ष इस केन्द्र का उदघाटन प्रदेश की पूर्व मंत्री के द्वारा किया गया था परंतु यह जन औषधी केन्द्र उदघाटन के कुच्छ समय बाद ही संचालक के द्वारा भौतिक रूप से बंद कर दिया गया था जिस के चलते मरीजों को सस्ती दरों पर दवाऐं नही मिल रही थी इसी बीच कोरोना महामारी के चलते भी इस केन्द्र के बंद होने से यहां रेमीडीसिवर जैसे इंजेक्शन व अन्य अवश्यक दवाऐ महंगे दामों पर लोगों को खरीदना पडा। जब कि जन औषधी के पोर्टल पर केन्द्र को चालू बताया गया इस से यहां दवाओं की हेरा फेरी होने की शंका के चलते इस को लेकर मीडिया में खबरों के बाद मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी ने इस मामले में संज्ञान लेकर जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यी कमेटी का गठन किया है जो इस मामले की विसतरित जांच करेगी के केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री जन औषधी योजना का लाभ यहां मरीजों को नही मिल कर संचालक के द्वारा इसे पोर्टल पर चालू दर्शाकर दवाओं की हेरा फेरी की है तथा कोविड महामरी के बीच रेमीडीसिवर जैसे इंजेक्शन जरूरत मंदो को महंगे दामों पर बाहर से खरीदना पडे जैसे अनेक मामलों पर यह कमेटी नियमों के अनुरूप जांच कर अपनी रिर्पोट मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी को पेश करेगी रिर्पोट के पश्चात नियम विरूद्ध पाए जाने पर संचालक पर कार्यवाही होगी। इस पूरे मामले पर मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी श्री सिसोदिया ने बताया कि इस सम्बंध में ड्रगस इंसपेक्टर से भी स्पष्टीकरण खंडवा सीएचएमओ के द्वारा मांगा गया है दोनों ही मामलों की रिर्पोट के बाद कार्यवाही की जाऐगी। यहां यह ज्ञात हो कि जन औषधी केन्द्र के संचालक द्वारा औषधी केन्द्र के संचालन में गंभीर अनियमित्ताऐं की जा रही है, नियमानुसार जन औषधी केन्द्र को 7/24 घंटे खुला रखना चाहिए परंतु वर्तमान में भी यह देखा जा रहा है कि संचालक इस में अनियमित्ता कर रहे है, जिस से मरीजों को केन्द्र सरकार की इस योजना का लाभ नही मिल रहा है, जिस के चलते मरीजों को जनरीक दवाऐं भी महंगे दामों पर खरीदना पड रहा है जो गंभीर त्रुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here