समारोह आयोजित कर मेधावी छात्रों का किया गया सम्मान

0
211

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) म, प्र मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी जिला ईकाई बुरहानपुर और अल अल्फिया ऐजुकशनल एण्ड वैलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 17 वा मेधावी मुस्लिम छात्र एवं छात्राओं एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन मोमिन जमात खाना असार नगर बुरहानपुर में आयोजित किया गया जिसमें सर्व प्रथम सैयद जूज़रअली ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष जनाब आरिफ अज़ीज़ साहब प्रदेश अध्यक्ष म, प्र,मु,ए, सोसायटी भोपाल मुख्य अतिथि जनाब साजिद कुरैशी साहब कार्यकारी अध्यक्ष म, प्र,मु, ए, सोसायटी, मुख्य वक्ता जनाब क्रीम सालार साहब, अध्यक्ष इकरा ऐजुकशनल सोसायटी जलगांव कार्यक्रम में श्री अजय रधुवंशी जी, मुशर्रफ खान,वाजिद इकबाल, अशोक मिश्रा अज़हर उलहक, हमीद क़ाज़ी जी अमित मिश्रा ने प्रोग्राम के सम्बंध में अपने विचार वयकत किये, इस अवसर पर डॉ प्र शांत कोयटे, डॉ सैययद नदीम, डॉ रमेश कापडया भी विशेष रूप से उपस्थित थे, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता करीम सालार साहब को उन की वर्षों से सराहनीय योगदान को देखते हुए फिक्र ए मिल्लत अवार्ड से सम्मानित किया गया साथ ही समाज में और समाजिक कार्य जनहित में करने वाले व्यक्तियों को अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसमें डॉ रमेश कापडया जी, मनोज अग्रवाल अधिवक्ता, मुश्ताक मलिक मास्टर मो, अमीन मास्टर फजलुर्रहमान जनाब युसूफ पुरेदार आदि को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया, कक्षा 10 वी के उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को,टाप टेन में अब्दुल कादर सिद्दीकी अवार्ड से सम्मानित किया गया साथ ही फर्स्ट प्राइज 50 छात्रों को ए,पी,जे, अबुल कलाम पूर्व राष्ट्रपति के नाम से दिया गया, कार्यक्रम में मनोज अग्रवाल अधिवक्ता द्वारा टाप टेन के छात्र छात्राओं को प्रति छात्र एक हजार रुपया नकद इनाम दिया गया वहीं करीम सालार साहब के द्वारा टाप टेन के छात्र छात्राओं को एक स्कूल बैग दिया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इकरा एजुकेशन सोसायटी जलगांव के अध्यक्ष करीम सालार साहब को उनकी वर्षों की सेवाओं को देखते हुए उनका भी सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन जनाब शाऊर आशना के द्वारा किया गया उक्त जानकारी म, प्र मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी के महा सचिव अता उल्ला खान ने दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here