जिले में जुए सट्टे और अवैध शराब का बोलबाला भाजपा नेताओं पर संरक्षण का आरोप

0
124

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले में अपराधों पर नियंत्रण के पुलिस के दावे खोखले साबित हो रहे हैं शहर सहित ग्रामीण अंचलों में जुए सट्टे और अवैध शराब बिक्री के अनेक मामले सामने आ रहे हैं ताजा मामला शाहपुर पुलिस की जुआरियों पर कार्यवाही का है शमशान घाट के पास जूए खाने पर शाहपुर पुलिस की दबिश और चार जवारियों से 15000 की जपती इस बात का प्रमाण है कि जुए और सट्टे का बोलबाला है ग्रामीण अंचलों में चलने वाले जुए के अड्डे सटटा और अवैध शराब की बिक्री और अवैध आहातों को भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त है पुलिस से मिली एक जानकारी से स्पष्ट है कि शाहपुर और उससे लगे ग्रामीण क्षेत्रों में जुए खाने संचालित है यहां सट्टा खाईवाल भी खुले आम सट्टा ले रहे हैं ग्राम में वैध से अधिक अवैध शराब की बिक्री जारी है अवैध अहाते शराब खोरी को बढ़ावा दे रहे हैं पुलिस का जुए सटटे और शराब पर अंकुश होने का दावा खोखला होता दिखाई दे रहा है एक अकेले शाहपुर थाना क्षेत्र में जुए सट्टे और अवैध शराब बिक्री के दो माह में 30 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जिस में शाहपुर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई है ऐसे ही जिले के अन्य थानों में भी अवैध शराब बिक्री जुए सट्टे के मामले प्रकाश में आए हैं जिन्हें संरक्षण देने का आरोप भाजपा नेताओं पर लग रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here