बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रामीण अंचलों में जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर जल पहुंचने का कार्य किया गया, ठीक इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में भी हर घर शुद्ध जल पहुंचने के लिए जलावर्धन योजना को 2017 में शुरू किया गया था लेकिन निर्माण एजेंसी जेएमएफसी कंपनी के द्वारा 7 वर्ष में भी कार्य पूरा नहीं किए जाने से जहां एक और योजना की लागत भी बड़ी वहीं शहर की जनता भी परेशान है निर्माण एजेंसी की कार्य में लापरवाही से शहर की सड़कों के खोदे जाने से मार्ग अवरुद्ध है वही आधे अधूरे कार्य से शुद्ध जल के नल कनेक्शन घरों तक नहीं पहुंच सके हैं जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर अनेक बार इस कार्य की समय सीमा तय की गई लेकिन कार्य पूरा नहीं हुआ है। वर्तमान में इस कार्य को फरवरी माह में पूरा करने की समय सीमा तय की गई है परंतु फरवरी का आधा माह बीत चुका है लेकिन अब भी शहर की सैकड़ो गलियों में पाइप लाइन डालने नल कनेक्शन देने का कार्य बाकी है, जिन वार्डों में अभी पाइप लाइन डालने का कार्य शेष है वहां वार्ड पार्षद जिम्मेदार अधिकारियों को मौका स्थल अनेक बार बता चुके हैं लेकिन कोरे आश्वासन के कुछ नहीं जिसके चलते शहरवासी परेशान है, कंपनी की मनमर्जी के चलते निगम प्रशासन के अधिकारी पंगू होकर कार्य पूरा होने की राह देख रहे हैं जल आवर्धन योजना शहर वासियों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने की योजना अब दुविधा योजना बन कर रह गई है जिस पर किसी का कोई कमांड नहीं रह गया है।