बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर के मध्य शौकत गार्डन से सटे मैदान पर अवैध खवांचे वालों के कब्जे से यहां आवागवन बाधित होने के साथ स्कूली छात्राओं को भी होने वाली परेशानी के चलते उनकी शिकायत पर निगम हमले ने यहां कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाया इस मैदान के निकट ही निगम का हॉर्कस ज़ोन भी वर्षों से बना है लेकिन उसकी लापरवाही के चलते ही यहां भी अतिक्रमण होने से हकदारों को यहां बसाया नहीं जा सका मुख्य मार्ग से लगे इस मैदान पर अवैध खानपान की दुकान चाय के ठेले टपरी से अवैध अतिक्रमण की शिकायत छात्राओं और वार्ड पार्षद उबैद शेख के द्वारा किए जाने पर कार्रवाई की गई निगम द्वारा यहां हॉर्कस ज़ोन वर्षों पहले बनाया गया परंतु यहां हकदारों को स्थान नहीं दिए जाने से यह हॉर्कस ज़ोन भी अतिक्रमण की चपेट में है। शौकत मैदान के निकट यह मैदान आबादी वाला क्षेत्र है जहां अतिक्रमण होने से अवैध गतिविधियां और आवारा गतिविधियों से क्षेत्र की महिलाओं को भी अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निगम प्रशासन को चाहिए कि इस मैदान को अतिक्रमण से मुक्त कराऐ यहां अवैध रूप से लगने वाले हाथ ठेले गुमढीयों और चाय पान की टपरियों को यहां से हटाकर इस रहवासी क्षेत्र को अवैध गतिविधियों से मुक्त कराए।