बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर के चारो ओर अवैध कॉलोनीयों के मकडजाल और उस में अपने आश्याने का सपना सजोए गरीबो की लंबी गोहार के बाद प्रशासन सख्त हुआ, आजाद नगर क्षेत्र की अवैध कॉलोनी इरशाद नगर के पांच जिम्मेदारों पर पुलिस में एफआईआर दर्ज होने से हडकंप मच गया है, शहर के चारों और लगभग दो सौ से अधिक अवैध कालोनीयों के मकड जाल है, जहां अवैध रूप से कृषि भूमि पर छोटे छोटे प्लाट काटकर कालोनीयां बसाई गई है, इन अवैध कालोनीयों को बसाने में जितने जिम्मेदार यह अवैध कालोनी नाईजर है उतने ही जिम्मेदार अधिकारी भी इस के दोषी है, क्युंकि बिना मिली भगत अवैध रूप से कालोनी काटी नही जाती वहीं सब से अधिक जिम्मेदार जिले का पंजीयक विभाग है जो नियम विरूद्ध कृषि भूमि की डिसिमिल में रजिस्ट्री कर अवैध कालोनीयों के निर्माण को बढावा दिया है, यहां शासकीय अशासकीय वक्फ बोर्ड कोई भी भूमि को सब कि रजिस्ट्री अधिकारीयों के साथ मिली भगत कर बिना किसी भौतिक सत्यापन के आसानी के साथ कराई जाती है, ऐसे में केवल कालोनी नाईजर पर ही क्युं एफआईआर यदि एसडीएम और तहसीलदार इन अवैध कालोनीयों की जांच कर कार्यवाही कर रहे है तो इस में यह भी जांच अवश्यक हो कि कृषि भूमि किस प्रकार निगम विरूद्ध डिसिमिल में कैसे रजिस्ट्री की गई और यह कि अवैध कॉलोनी की जनक है, शहर के एक भाग की एक अवैध कॉलोनी नाईजरों पर कार्यवाही के साथ शहर से सटी अनेक अवैध कॉलोनीयों है जिन के कॉलोनी नाईजरों और सम्बंधित अधिकारीयों के खिलाफ भी कार्यवाही हो तो यह अवैध कॉलोनीयों के निर्माण के गोरख धंदे पर अंकुश लगेगा।