अंधे को अंधेरे में बड़ी दूर की सूझी इस कहावत को चरितार्थ करता जिला अस्पताल

0
100

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) आगामी दिनों में जिला अस्पताल का निरीक्षण होना है इसके चलते यहां साफ-सफाई और रंग रोगन की ओर ध्यान दिया जा रहा है परंतु तीन लाख से अधिक आबादी वाले शहर को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने वाला यह इकलौता अस्पताल है जहां हमेशा ही मरीजों का दबाव बना रहता है ऐसे में सर्दी का मौसम शुरू होने से सर्दी खासी बुखार के मरीजों की संख्या भी बढ़ी हुई है ऐसे में अस्पताल प्रशासन को वार्ड के पलंगों पर रंग रोगन कराने की सूझी यहां भर्ती मरीजों को फर्श पर डाल दिया गया है जिससे इंफेक्शन का भी खतरा बढ़ गया है अस्पताल प्रशासन के इस बेतुके फैसले में मरीजों को फजीहत में डाल दिया है मरीजों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना ही ऐसा करना ठीक ऐसा मालूम होता है कि अंधे को अंधेरे में बड़ी दूर की सूझी होना तो यह चाहिए था कि मरीजों को रूटीन वार्ड से अन्य किसी वार्ड जोकोविड के समय बनाए गए थे वहां शिफ्ट कर अन्य साफ सफाई और रंग रोगन का काम कराना चाहिए था ठंड का मौसम और फर्श पर मरीजों का इलाज उनके लिए और परेशानी का कारण बन सकता है जिला अस्पताल के विशाल भवन में अनेकों ऐसे वार्ड खाली हैं जहां मरीजों को रखकर उपचार किया जा सकता है परंतु अस्पताल प्रशासन ने ऐसा नहीं कर मरीजों को फर्श पर डाल उन्हें इंफेक्शन ग्रहस्त होने के लिए छोड़ दिया है जिस पर अस्पताल प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here