बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी नल जल योजना से लेकर एपिक कार्ड को आधार से जोड़ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण तक सभी मामलों में नंबर वन पोजीशन बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश को विशेष पहचान दिलाने वाले जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह की नंबर वन छवि को जिले का रेत माफिया दागदार बना रहा है पिछले एक माह से तापी नदी के सभी घाटों से अवैध तरीके से रेत खनन और परिवहन करने की शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में भी की जा चुकी है परंतु इसके बाद भी काली कमाई के इस गोरखधंधे पर लगाम नहीं लग रही है कलेक्टर इस अवैध खनन को रोकने के लिए हर स्तर पर कारवाही का दावा कर चुके हैं पर इस काली कमाई पर राजनीति हावी होने का असर है कि इस पर लगाम नहीं लग पा रही है एक जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन 9 लाख का राजस्व खनन माफिया की जेब भर रहा है जिससे सरकार के खजाने को अब तक करोड़ों की हानि हो चुकी है फिर भी जिम्मेदार मुघबघिर की तरह तमाशा देख रहे हैं एक माह पूर्व तक जिला प्रशासन ने राजस्व अमले की मदद से प्रभावी कार्यवाही कर अवैध खनन पर लगाम लगाई थी परंतु दशहरा और दीपावली के बीच रेत माफिया पुनः सक्रिय हुआ और खनन में फिर एक बार सारे रिकॉर्ड तोड़ ताप्ती को छलनी करने में लगे हैं जिला कलेक्टर जब अवैध खनन को हर स्तर पर रोकने का दावा कर चुके हैं तो फिर प्रभावी कार्यवाही के लिए किसका इंतजार है अवैध रूप से खनन की जाने वाली रेल पांच से छह हज़ार रुपए ट्रॉली में बेची जा रही है नागझिरी घाट सहित अन्य घाटों पर ट्रैक्टर ट्रालीओं का मेला लगा हुआ है क्षमता से अधिक रेत भरकर ट्रालियां शहर के मुख्य मार्गों पर दौड़ रही है परंतु कारवाही के नाम पर सन्नाटा ऐसा क्यों यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है।