बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम के चुनाव हुए 2 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं नगर निगम अधिनियम के तहत अब तक परिषद की 12 बैठकों का आयोजन होना था परंतु बीजेपी महापौर की मनमानी और समस्याओं से डर कर वह केवल अब तक दो बैठक बुला पाई है परिषद की बैठक को लेकर विपक्ष के कांग्रेस पार्षदों ने निगम आयुक्त और महापौर को अनेकों बार बैठक बुलाने के लिए कहा गया परंतु महापौर बैठक नहीं बुलाकर वह समस्याओं से डर कर भाग रहे हैं जिसके चलते चुनी हुई नगर सरकार के होते शहर में विकास कार्य ठप है जुलाई 2024 में नगर परिषद का सम्मेलन बुलाया जाना प्रस्तावित था परंतु यह सम्मेलन भी नहीं बुलाया गया जिसके चलते बजट भी परिषद मैं पास नहीं होकर मेयर इन काउंसलिंग में पास कर औपचारिकता पूरी कर ली गई है निगम परिषद बजट को मंजूरी नहीं मिलने से यहां आर्थिक अनियमितताओ का बोल बाला है इसलिए कलेक्टर अपने विशेष अधिकार का उपयोग कर निगम का सम्मेलन आहूत करें ऐसी मांग कांग्रेस के पार्षद करने कलेक्टर भव्य मित्तल से मिलकर की है कलेक्टर ने विपक्षी पार्षदों की मांग को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि वह इस संबंध में आयुक्त और महापौर से चर्चा कर सम्मेलन आहूत करने के निर्देश देंगे नगर सरकार के गठन को जुलाई में 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है लेकिन इन दो वर्षों में केवल दो बैठे हुए हैं बाकी मेयर इन काउंसिल में सारे मामले रख काम काज चलाया जा रहा है परंतु विधि अनुसार मेयर इन काउंसलिंग के निर्णय पर परिषद की मोहर लगाना भी आवश्यक है लेकिन महापौर के द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है तथा विपक्ष की अनदेखी की जा रही है जिस पर कांग्रेस बार-बार विरोध दर्ज कर रही है मंगलवार को कांग्रेस पार्षद दल के कलेक्टर से मिलने के बाद उम्मीद जागी है कि वह अपने विशेष अधिकार का उपयोग कर सम्मेलन बुलाकर शहर की समस्याओं पर चर्चा करेगी।