स्मार्ट मीटर पर कांग्रेस का विरोध ज्ञापन देकर भूली कांग्रेस मीटर लगाने का कार्य जारी लोग परेशान

0
72

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था लेकिन इसके बावजूद स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेजी से जारी है। इस से आम लोग काफी परेशान हो रहे हैं क्योंकि बिना पूर्व सूचना एवं उपभोक्ता की सहमति के बिना मीटर लगाए जा रहे हैं, स्मार्ट मीटरों की रीडिंग को लेकर संदेह बना हुआ है। जिसको लेकर विरोध जारी है कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर की अनियमितताओं को लेकर विरोध किया था और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इसे बंद करने की मांग की थी। उनका आरोप है कि इन मीटरों की रीडिंग सही नहीं आ रही मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में भी स्मार्ट मीटर को लेकर तथा रीडिंग अधिक होने की शिकायतें सामने आई है और बिल अचानक ज्यादा आने लगे हैं जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। कांग्रेस ने यह भी कहा था कि स्मार्ट मीटर लगाने से पहले जनता को पूरी जानकारी दी जानी चाहिए तथा उपभोक्ता की सहमति के बाद स्मार्ट मीटर लगाए जाएं लेकिन बिजली विभाग के ठेकेदारों के द्वारा जबरन उपभोक्ताओं के घरों पर पुराने डिजिटल मीटर निकालकर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है जिसके चलते विवाद की स्थिति भी बन रही है शहर के कई इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जिससे कई उपभोक्ताओं का ठेका कर्मचारियों के साथ विवाद भी हो रहा है स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिल अचानक बढऩे की संभावनाएं हैं उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली विभाग के द्वारा वर्तमान में ही सादे मीटरों के स्थान पर डिजिटल मीटर लगाए गए थे और अब फिर उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजनों पर स्मार्ट मीटर थोपने का कार्य किया जा रहा है जिस में पारदर्शिता नहीं है। कुछ उपभोक्ताओं का आरोप है कि मीटर की रीडिंग गलत रिकॉर्ड होने पर बिल भी अधिक आएंगे कांग्रेस स्मार्ट मीटर के मामले में केवल कलेक्टर को ज्ञापन देकर मौन है वही प्रशासन के द्वारा भी ज्ञापन के पश्चात कोई कार्यवाही उपभोक्ताओं के हित में नहीं की गई है यदि समय रहते प्रशासन के द्वारा स्मार्ट मीटर को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो शहर में विवाद की स्थिति बनेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here