बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रदेश के साथ ही जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए जिला कलेक्टर के द्वारा जिले में प्रवेश से पूर्व आर टी पी सी आर रिपोर्ट को अनिवार्य किए जाने से लोनी बॉर्डर से सड़क मार्ग के रास्ते प्रवेश पर रोक लगाई गई है जिससे बुरहानपुर से रावेर महाराष्ट्र आने जाने पर रिपोर्ट अनिवार्य किए जाने से बुरहानपुर रावेर के मध्य चलने वाले मैजिक वाहन चालकों का कारोबार प्रभावित हुआ है जिसके चलते मैजिक चालकों के द्वारा बसों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर मैजिक चालक लोनी बॉर्डर पर उतर कर जमकर हंगामा मचाया और मांग की के रावेर महाराष्ट्र से आने जाने वाली बसों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया जाए ।ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के चलते आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखाने पर जिले में प्रवेश दिया जा रहा है जबकि मैजिक वाहनों के माध्यम से ऐसे लोग आवागमन करते हैं जो महाराष्ट्र के रावेर से अपनी दैनंदिनी कामकाज को निपटा कर वापस आते हैं ऐसे में उनके पास आरटी पीसीआर रिपोर्ट नहीं होने से आवागमन पर असर पड़ा है। और इसी के चलते आवागमन बंद होने से मैजिक वाहन चालकों की रोजी-रोटी पर असर पड़ने से वह बॉर्डर पर उतर कर हंगामा कर रहे हैं। शनिवार को ऐसे ही हंगामे के चलते लालबाग पुलिस को मौके पर पहुंचकर मामले को संभालना पड़ा पुलिस की बड़ी मशक्कत के बाद मैजिक वाहन चालक मार्ग से हटे जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर के मद्देनजर जिला प्रशासन को कठोर निर्णय लेना पड़ा है । यहां प्रतिदिन 1000 से अधिक लोगों की जांच की जा रही है जिसमें से 20 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं पिछले एक पखवाड़े में यह आंकड़ा शतक को पार करने में है सभी संक्रमित अब तक होम आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रहे हैं और इसमें कोई गंभीर नहीं है।