प्रदेश अध्यक्ष की आमद तैयारीयों में गुटों में बटी दिखी कांग्रेस

0
114

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जय संविधान रैली में शामिल होने का अव्हान करने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सोमवार देर शाम बुरहानपुर पहुंचे उनकी बुरहानपुर आमद की तैयारीयों में फिर एक बार कांग्रेसी गुटों में बटे हुए दिखे कोई अपनों को अपने साथ बाईक रैली में चलने का दबाव बनाते दिखा तो कोई शहर के मुहाने पर पहुंच कर स्वागत करने के लिए दबाव बनाता नजर आया तो कोई सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का दबाव बनाते देखा गया कांग्रेस की इसी आपसी गुटबाजी उसे डूबाने में लगी है, जब कि प्रदेश अध्यक्ष मंच से सब एक होने की बात करते नजर आऐ, जय बापू जय भीम जय संविधान को लेकर 27 जनवरी को बाबा साहब अम्बेडकर की जन्म स्थली महू में कांग्रेस की ओर से होने वाले इस आयोजन के अव्हान के लिए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी प्रदेश के दौरे पर है यहां उन्होने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक होने की नसीहत देते हुए कांग्रेस को बूथ और वार्ड स्तर तक मजबूत करने की बात कही, वहीं भाजपा को आढे हाथों लेते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने सदन में अपने वक्त्व में बाबा साहब का अपमान किया है, भाजपा की करनी और कथनी में बडा अंतर है, कांग्रेस सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है, जब कि भाजपा गोडसे की सोच पर काम करने वाली पार्टी है, भाजपा खुलेआम संविधान का अपमान कर रही है, संविधान को बचाने के लिए यह आयोजन महू में किया जा रहा है, जिस का उददेश संविधान की रक्षा करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here