बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लंबे अंतराल के बाद रविवार 19 जनवरी को मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत 800 से अधिक जोड़े विवाह सूत्र में बंधे जिसमें से करीब 400 जोड़ों ने ने निकाह कबूल किया नगर निगम द्वारा विवाह और निकाह के लिए अलग.अलग व्यवस्थाएं की गई थी इस आयोजन के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट थे इनके द्वारा जहां विवाह कार्यक्रम में भाग लिया वही सामूहिक निकाह आयोजन में भी सम्मिलित हुए कार्यक्रमों की व्यवस्था के चलते प्रभारी मंत्री निकाह आयोजन में देरी से पहुंचे जिसके चलते यहां होने वाले सामूहिक भोज में देरी हुई जिसके चलते बड़ी अवस्था भी बनी इस अव्यवस्था को लेकर तथा भोजन को खुला छोडऩे पर पार्षदों के द्वारा इस पर विवाद की स्थिति भी बनी यहां पहले ही इस भोजन के टेंडर को लेकर विवाद भी सामने आया उसके बाद भोजन के कम बनने पर भी सवाल उठाए गए नगर निगम द्वारा तथा ठेकेदार की लापरवाही के चलते मुस्लिम सामूहिक भोज को परंपरागत रूप से नहीं खिलाए जाने से भी बहुत अधिक अव्यवस्था बनी भोजन खुला छोडऩे तथा उसकी गुणवत्ता पर पार्षदों की एसडीएम से शिकायत के बाद भोजन के सैंपल भी दिए गए जिसे जांच के लिए खाद एवं औषधि प्रशासन के द्वारा भेजा जाएगा लंबे अंतराल के बाद हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने इसका लाभ उठाया।