बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) गली से लेकर दिल्ली तक जिनकी सरकार हो,प्रदेश में उनकी सरकार, सांसद, विधायक, महापौर, तक भाजपा के है इसके बावजूद भी जनहित के कोई काम तो हो नही किन्तु जनता को गुमराह जरूर किया जा रहा हैं। उक्त आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता अजयसिंह रघुवंशी ने सांसद, विधायक, महापौर पर निष्क्रियता के गम्भीर आरोप लगाते हुए,जीले के विकास कार्य करने की सलाह दी। श्री रघुवंशी ने कहा कि जिले में जल आवर्धन योजना के कारण पूरा नगर अस्तव्यस्त है,चारो ओर की सड़कें खुदी हुई है,ओर इस योजना को पूरी करने के लिए विधायक महोदया ने बाकायदा पत्रकार वार्ता लेकर जल आवर्धन योजना की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर दी थी।और बड़ी बड़ी बात कर अपनी ओर सरकार की उपलब्धि गिनाई थी,किन्तु ताज्जुब की अक्टूबर आज तक नही आया,पता नही शायद 2025 का बताए हो,किन्तु आज जनवरी भी खत्म होने को आया तब भी वह आज जल आवर्धन के अधिकारियों से निवेदन ही कर रहे है कि योजना जल्द पूरी करो। आज जल आवर्धन के कारण पूरा शहर अस्तव्यस्त है,कोई भी नागरिक इससे सुरक्षित नही ऐसे में कोई व्यापक योजना के बजाय सांसद और विधायक केवल पुलिस ओर अधिकारियो को चमकाने में ही लगे है।* *गत दिवस हुई बैठक में सांसद और विधायक दोनों ने ट्रैफिक पुलिस,सहित अन्य कई विभागों के अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई,तथा जल आवर्धन के अधिकारियों से भी योजना पर चर्चा ही कि,कोई उपयुक्त हल जैसी बात नही।* *श्री रघुवंशी ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस को चमकाने के बजाय जनहित के कार्य करे,साथ ही शहर के रोड कैसे सुधरेंगे,जनता को कब पानी नसीब होगा इस कोई चर्चा नही बस जनता को गुमराह करने के प्रयास,हवाबाजी इसी में लगे है हमारे जनप्रतिनिधि।श्री रघुवंशी ने दोनों को सलाह दी कि कोई तो ऐसा काम कर दो जिससे जनता को लगे कि उनके लिए कोई काम हो रहे है। सड़क सुरक्षा सप्ताह पर भी चुटकी लेते हुए श्री रघुवंशी ने कहा कि पता नही किस सड़क की सुरक्षा ही रही है,बुरहानपुर में तो गड्ढे सुरक्षा सप्ताह मनाना चाहिए।