जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के अधिकारियों ने कंपनी के गड़बड़ झाले का किया पर्दाफाश 

0
90

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर को शुद्ध जल पिलाने के नाम पर वर्ष 2017 में जल आवर्धन योजना 100 करोड़ की लागत से शुरू की गई थी जिसे 2020 में पूरा होना था परंतु जेएमएफसी एजेंसी की लापरवाही से 5 साल की देरी के बाद भी पूरी नहीं होने से जनप्रतिनिधियों और जनता में आक्रोश है जिसकी शिकायतों के बाद मैदानी हकीकत जानने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल विधायक अर्चना चिटनिस कलेक्टर भव्य मित्तल अधिकारियों के साथ शहर की सड़कों और गलियों में कंपनी के काम का जायजा लेने पहुंचे तो कंपनी का गड़बड़ झाला सामने आया 3 फीट खोदकर पाइप लाइन बिछाई जानी चाहिए परंतु सांसद और विधायक और अधिकारियों के मुआयने में यह लाइन एक फिट से भी कम नजर आई जिस पर सांसद ने अधिकारियों को फटकारते हुए कहा कि वह कंपनी के इस गड़बड़ झाले की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे टेंडर के मापदंड के अनुसार 3 फीट की गहराई पर खुदाई कर पाइप लाइन बिछाकर उसी गहराई से उपभोक्ता को नल कनेक्शन देना है परंतु कंपनी ने इस मामले में गड़बड़ी की है जिस से आने वाले समय में शहर की जनता परेशान होगी सरकार की छवि खराब होगी सांसद विधायक और कलेक्टर के इस निरीक्षण में जहां गुणवत्ता विहीन कार्य सामने आया है वही खुदाई के बाद पेचवर्क भी ठीक प्रकार से नहीं होने पर संसद ने कलेक्टर को कहा कि वह ठेकेदार पर कार्यवाही करें साथ ही कंपनी के अधिकारियों को चेतावनी दी के वह समीक्षा बैठक में गलत जानकारी नहीं दे तथा कार्य शीघ्र पूरा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here