बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रदेश की गरीब एवं मध्यम वर्गीय जनता को सरकार की ओर से लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित है जिसके माध्यम से उपभोक्ता हितग्राही को सब्सिडी देकर लाभ पहुंचाया जाता है लेकिन सरकारी विभागों में बैठे अफसर राजनीति से प्रेरित होकर शासन की छवि खराब करने के उद्देश्य से इन जनकल्याणकारी योजनाओं में मिलने वाली सब्सिडी में रोडा अटकाने का काम पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के शहर संभाग यंत्री अभिषेक रंजन कर रहे हैं। शासन की योजना के अनुसार 100 यूनिट 100 रुपए बिल योजना के तहत शहर के गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार के लोग अपना विद्युत बिल कम करने और शासन की योजना का लाभ लेने के लिए अपने परिसर में सब मीटर लगाना चाह रहे हैं तो ऐसे कनेक्शन के आवेदनों पर रोक लगाकर शासन की योजना को पलीता लगा रहे हैं जिस से उपभोक्ता परेशान है, परेशान उपभोक्ता जब इस संबंध में आदेश की प्रमाणित प्रति मांग रहे हैं तो विभाग के अधिकारी बगले झांक रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने नए कनेक्शन एक ही परिसर में लेने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है शासन उपभोक्ता को दी जाने वाली सब्सिडी की राशि विभाग को भुगतान करता है ऐसे में एक ही परिसर में दूसरा कनेक्शन लेना प्रतिबंध नहीं है परंतु विभाग के स्थानीय अधिकारियों के तुगलकी फरमान से शासन की छवि धूमिल हो रही है जिस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रदेश सरकार के मुखिया डॉ मोहन यादव को इस और ध्यान देकर शहर संभाग यंत्री की खबर लेना चाहिए ताकि शहर के उपभोक्ताओं को शासन की सब्सिडी योजना का लाभ मिलता रहे।