बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) अंतर प्रांतीय बसों के आवागवन का पुष्पक बस स्टैंड जहां प्रतिदिन दर्जनों यात्री बसों के माध्यम से लगभग दस हजार से अधिक यात्री यहां से आवागवन करते हैं परंतु पुष्पक बस स्टैंड की लाचार व्यवस्था के चलते यात्री परेशान है बस स्टैंड की देख रेख साफ सफाई प्रकाश और जल व्यवस्था नगर निगम के जिम्मे है पर निगम की अनदेखी के चलते बस स्टैंड के पूरे परिसर में अतिक्रमण पसरा होने से साफ सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है वही प्रकाश व्यवस्था की बात करें तो दर्जनों ट्यूबलाइट बंद यहां लगे पंखे भी देख रेख के आभाव में बंद पड़े हैं, 40 डिग्री के तापमान में यहां आने वाले यात्री गर्मी से बेहाल है तो कंठ गीला करने के लिए पेय जल की भी कोई व्यवस्था नगर निगम की ओर से नहीं है मजबूरी में यात्रियों को बोतल बंद पानी खरीद कर पीने को मजबूर होना पड़ रहा है गर्मी का मौसम आरंभ हो चुका है लेकिन बावजूद इसके नगर निगम के जिम्मेदारों का यहां की साफ सफाई प्रकाश पंखों और पेय जल व्यवस्था की ओर कोई ध्यान नहीं है, कहने को नगर निगम में चुनी हुई जनप्रतिनिधियों की चुनी हुई परिषद है बावजूद इसके यहां के पार्षद का भी इस और कोई ध्यान नहीं होना उनकी उदासीनता को उजागर करता है नगर निगम बस स्टैंड पर पार्किंग शुल्क वसूलने की तैयारी में है इसको लागू करना शेष है, परंतु यहां की बिगड़ी व्यवस्थाओं पर पार्षद से लेकर निगम आयुक्त तक किसी का कोई ध्यान नहीं है अभी तो गर्मी का मौसम आरंभ हुआ है मौसम विभाग के आकलन के अनुसार पारा 50 डिग्री तक पहुंचना है ऐसे में आगामी दो माह गर्मी के हैं जहां यात्रियों को इसी प्रकार दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा नगर निगम को चाहिए कि बस स्टैंड परिसर को अतिक्रमण से मुक्त करा कर बंद पड़े और बिगड़े पंखों की सुध लेकर उन्हें चालू कराए ताकि यहां आने वाले यात्रियों को गर्मी से निजात मिल सके।