महिला बाल विकास विभाग की घोर लापरवाही बिना हैंड ओवर हुए भवन में शुरू की आंगनवाडी

0
77

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) कई मामलों को लेकर सुर्खियों में रहने वाला महिला बाल विकास विभाग एक बार फिर नेपानगर के वार्ड कं्र. 7 साईनाथ नगर की आगंनवाडी को लेकर सुर्खियों में छाया हुआ है, यहां आंगनवाडी केन्द्र की संचालिका और साहिका ने विभाग की बिना अनुमति आधे अधूरे निर्माणधीन भवन में ही आगंनवाडी का संचालन शुरू कर दिया परिणाम यह कि पहली बारिश में ही भवन का छत टपकने से हॉल में पानी भर गया और बच्चे स्वीमिंग पूल की तरहां उस में खेलते नजर आऐ। दरअसल मामला यह है कि इस आंगनवाडी के भवन की निर्माण एजेंसी नगर पालिका परिषद है जिस के द्वारा आठ लाख की लागत से इस का निर्माण कराया गया है तथा अभी इसे विभाग के हेन्डओवर भी नही किया गया है और उस में आगंनवाडी को संचालित कर बच्चों की जान के साथ खिलवाड किया गया है, नगर पालिका के सीएमओ राजेश मिश्रा का कहना है कि ठेकेदार को नोटिस देकर छत के काम को मुकम्मल कराया जाऐगा वहीं महिला बाल विकास अधिकारी सुमन पिल्लई ने स्वीकार किया है कि यह आगंनवाडी भवन अभी विभाग को हेन्डओवर नही किया गया है। इस मामले में उनके द्वारा नगर पालिका के सीएमओ से प्रतिवेदन मांगा गया है प्रतिवेदन मिलने पर कलेक्टर के निर्देशनुसार भवन के घटीया निर्माण पर ठेकेदार और निर्माण एजेंसी के विरूद्ध कार्यवाही की जाऐगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here