जिला अस्पताल में लापरवाही का बोलबाला एसएनसीयू में बदले बच्चे हुआ बवाल

0
109

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सुना था अस्पताल में बच्चे बदल जाते हैं और इस सुनी हुई कहावत को जिला अस्पताल ने सच कर दिखाया है मामले के प्रकाश में आते ही दोनों परिवार ने बवाल खड़ा कर दिया अब मामला डीएनए जांच तक पहुंच चुका है। दरअसल जिला अस्पताल के जचकी वार्ड में गुरुवार तड़के 3 एवं 4.30 के लगभग दो महिलाओं की डिलीवरी हुई जिस में एक को लड़का और दूसरी महिला को लड़की हुई दोनों ही नवजात की सूचना परिजनों को देकर कागजी कार्यवाही पूरी कर दोनों नवजात शिशुओं को कॉम्प्लिकेशन के चलते एसएनसीयू यूनिट में भर्ती कर दिया गया थोड़े समय के बाद दोनों नवजात शिशुओं की हालत सुधरने पर यूनिट की ड्यूटी नर्स के द्वारा लापरवाही करते हुए बच्चे बदलकर परिजनों के हवाले करने पर बवाल खड़ा हो गया। मामला अस्पताल प्रशासन तक पहुंचने पर जांच में पाया गया कि जिस महिला को लड़का पैदा हुआ उसे लड़की थमा दी गई और जिस महिला ने लड़की को जन्म दिया था उसे लड़का अब मामला बिगड़ता देख आरएमओ ने डीएनए जांच कराने की बात कही है लेकिन अस्पताल प्रशासन से यह गलती पहली बार नहीं हुई है इसके पूर्व भी इस प्रकार के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी यहां लापरवाही का बोलबाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here