लोकायुक्त छापामार कार्यवाही में जिला अस्पताल का लेखा पाल रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया

0
84

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) अजब जिला अस्पताल के गजब कारनामे गुरुवार को जहां जचकी वार्ड में बच्चों के बदले जाने का मामला सामने आया वहीं शुक्रवार को लोकायुक्त इंदौर की टीम ने अस्पताल के लेखापाल आर. एस. चौहान को अपने दफ्तर में ही साथी कर्मचारी अशोक पठारे के मेडिकल बिल निकालने के मामले में 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप हुआ लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने यह कार्रवाई साथी कर्मचारी अशोक पठारे की शिकायत पर की है, वर्तमान में अशोक पठारे जिला अस्पताल के लाखों गबन के मामले में निलंबन अवधि में अलीराजपुर जिला अस्पताल में अटैच है तथा चिकित्सीय बिल निकालने के एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी गई थी जिस में से 10 हजार की पहली किस्त लेते समय ही ट्रैप हो गए। जिला अस्पताल में पहले ही कोरोना काल में करोड़ों का गबन हुआ था तब जांच में अशोक पठारे दोषी पाए जाने पर निलंबित किए गए थे तब से अब तक अलीराजपुर जिला अस्पताल में अटैच है, इसी दौरान बीमार होने पर लाखों के मेडिकल बिल निकालने के एवज लेखापाल ने उनसे रिश्वत की मांग की थी बुरहानपुर का जिला अस्पताल जहां अनियमितताओं और कार्य में लापरवाही के लिए समाचार पत्रों की सुर्खियों में छाया रहता है वहीं अब लोकायुक्त की छापामार कार्यवाही के लिए भी जाना जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here