बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सड़कों की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है और समय-समय पर मांग करने पर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है सड़कों की खराब स्थिति पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अधीक्षक एवं कांग्रेस के युवा नेता शैली कीर ने गुरुद्वारे में दर्शन करने पहुंचे जिले के नवागत कलेक्टर को गुरुद्वारा एवं दरगाह हकिमी पहुंच मार्ग की खस्ता हालत दिखाते हुए इसके सुधार की मांग की उन्होंने कलेक्टर हर्षित सिंह को बताया कि गुरुद्वारा बड़ी संगत और दरगाह ए हाकिमी पर प्रतिदिन सैकड़ो दर्शनर्थी पहुंचते हैं जिन में विदेशी एवं देशी पर्यटक भी होते हैं जिन पर इस खस्ताहाल रोड से विपरीत प्रभाव पड़ता है कांग्रेस नेता एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीक्षक शैली कीर ने कलेक्टर हर्ष सिंह को इससे अवगत कराते हुए इसे शीघ्र दुरुस्त करने का आग्रह किया इसी के साथ शैली कीर ने कलेक्टर से सिंधी बस्ती से लोनी , शनवारा सरदार अमरीक सिंह कीर चौक से ट्रांसपोर्ट नगर ,गणपति थाने से लेकर लोधीपुरा होते हुए लालबाग तक नया रोड बनाने की मांग की श्री कीर ने कलेक्टर से निवेदन किया कि बुरहानपुर शहर एक ऐतिहासिक स्थल है और यहां पर बाहर से पर्यटक एवं श्रद्धालु का आवागमन रहता है इसी को देखते हुए शहर की सुंदरता और सड़कों की हालत प्राथमिकता के आधार पर पहले ठीक करना चाहिए।