शासकीय उर्दू कन्या शाला खेलकूद गतिविधियों का हुआ आयोजन

0
86

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शासकीय उर्दू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हरीरपुरा बुरहानपुर में शनिवार को अंतर-विद्यालय ट्यूनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बैत बाज़ी प्रतियोगिता, शब्द देने वाली कविता प्रतियोगिता, ग़ज़ल गायन प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता और नींबू दौड़ प्रतियोगिता शामिल थीं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना एवं सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करना था। कार्यक्रम के आयोजक शिक्षक एवं कवि इबादतुल्लाह अंसारी उर्फ जावेद राणा थे। प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में मास्टर आसिफ अंसारी एवं सुश्री कोमल शाह ने अपना दायित्व बखूबी निभाया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीतने वाले छात्र निम्नलिखित रहे: बैत बाजी प्रतियोगिता में मुंतशा अंजुम और साइमा गुलशन ने पहला स्थान हासिल किया।जब की समीरा अंजुम और मोअज़मा कौसर ने दूसरा स्थान हासिल किया, वहीं मसकन शरीफ और अफलाह फातिमा ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता दो टीमों के बीच अंताक्षरी शैली में कविता पर आधारित थी, जिसमें जिस अक्षर पर कविता समाप्त होती है, अगली टीम को उसी अक्षर से कविता सुनानी होती है। प्रतियोगिता आधे घंटे तक चली। गजल गायन प्रतियोगिता में आफिया बानो ने पहला स्थान, मोअजिमा कौसर ने दूसरा स्थान और गुल अफशां बानो ने तीसरा स्थान हासिल किया। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में तमन्ना बानो ने प्रथम, गुल अफशां बानो ने द्वितीय तथा समीरा अंजुम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लेमन रेस प्रतियोगिता में बिस्मा बानो को पहला, उजमा अंजुम को दूसरा और तनजीला बानो को तीसरा स्थान हासिल हुआ। कविता प्रतियोगिता में नुजहत फातिमा ने पहला स्थान और समीरा अंजुम ने दूसरा स्थान हासिल किया। विजयी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को संकुल की प्राचार्या सुश्री नफीसा जलाल अंसारी द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर सभी शिक्षक मौजूद रहे। विजेता टीम को शिक्षक सैयद मसूद अली ने 250-250 रुपये का नकद पुरस्कार दिया, जबकि शिक्षक व मुहसिन-ए-अदब फजलुर रहमान ने 100-100 रुपये देकर उनका हौसला बढ़ाया. स्कूली छात्राओं में खेल भावना जागृत हो इसको लेकर कैसे आयोजन समय-समय पर किए जाते हैं तथा विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित भी किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here