बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) दो दिवसीय महापौर परिषद के सम्मेलन से दूसरे दिन देश भर से शहर पधारे महापौर ने शहर के इतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा ,रोकडीया हनुमान मंदिर, शाही जामा मस्जिद, शाही किला, कुण्डी भंडारा, और दरगाह ऐ हकीमी,पहुंचे यहां दरगाह हकीमी के प्रबंधक शेख शब्बीर भाई एवं उप प्रबंधक शेख मुस्तफा भाई उज्जैनी हुजैफा भाई द्वारा दरगाह पहुंचे सभी महापौर का स्वागत किया गया इसके पश्चात दरगाह परिसर का अवलोकन कराया गया कश्मीर से कन्याकुमारी तक पधारे महापौर ने शहर के ऐतिहासिक स्थल देखकर खूब प्रशंसा की कश्मीर के महापौर राजेंद्र शर्मा ने कहा कि जहां अच्छे इंसान पाए जाते हैं वह जगह स्वर्ग होती है स्वर्ग विचारों से बनता है बुरहानपुर में भी सभ्य समाज रहता है यहां आकार बहुत अच्छा लग रहा है सबसे बड़ी बात यह है कि यहां सब चीजें व्यवस्थित है समाज को प्रगति करना है तो सभी को इस दिशा में चलना होगा जिस दिशा में यह शहर जा रहा है वह भारत को अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने के लिए तैयार हैं यहां पर अजीबोगरीब संगम है मस्जिद में संस्कृत में लेख लिखा हुआ है वहां के पत्थरों में कई भी जोड़ नहीं है बेजोड़ नमूना है और दरगाह ऐ हकीमी यह सिंगल अथॉरिटी का काम है क्योंकि जहां कमेटियां होती है वहां विवाद होता है हमने बुरहानपुर में जो चीज देखी वह अद्भुत है वाकई में बुरहानपुर भी स्वर्ग है
पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि पुराना ऐतिहासिक शहर है पुरानी धरोहर को संभाल कर रखना यह प्रेरणादायक है कुण्डी भंडारा है जो पुरानी जल संरचना है यह उदाहरण है जो शहर ने पेश किया है इसे संभाल के रखा गया है हमें अपनी पुरानी जल संरचनाओं को पूर्णा जीवित करना होगा अखिल भारतीय महापौर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष बुरहानपुर की महापौर माधुरी अतुल पटेल ने इस कार्यक्रम को लेकर खुशी जाहिर की उन्होंने कहा के बाहर से जो महापौर आए थे उन्होंने बहुत कुछ देखा वही दरगाह के प्रबंधक शेख शब्बीर भाई ने बुरहानपुर महापौर माधुरी पटेल को अखिल भारतीय महापौर परिषद का अध्यक्ष बनने पर दरगाह हकीमी की ओर से शाल श्रीफल से स्वागत किया दरगाह हकीमी के भ्रमण के अवसर पर तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला निसरीन मोहम्मद अली मोहम्मद मर्चेंट आदि लोग उपस्थित थे