चुनावी चकल्लस पर विराम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे संपन्न

0
95

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) आखिर बड़े इंतजार के बाद पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर पूरा प्रोग्राम घोषित कर दिया गया है पहले चरण के लिए 30 मई को जारी होगी अधिसूचना और 25 जून को होगा पहले चरण का मतदान दूसरे चरण 1 जुलाई को बुरहानपुर जिले की पंचायतों में होगा मतदान पंचायत चुनाव गैर राजनीतिक आधार पर होंगे फिर भी राजनीतिक पार्टियों पर आचार संहिता लागू होगी प्रदेश भर में 25 जून 1 जुलाई और 8 जुलाई को मतदान होगा इसी बीच वर्षा की भी पूर्ण संभावना होगी इसको लेकर आयोग की ओर से कोई दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं चुनाव प्रोग्राम की घोषणा के साथ ग्रामीण चौपालों पर राजनीतिक बिछात भी बिछेगी लेकिन ऐसा माना जा रहा था कि स्थानीय निकाय चुनाव में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष महापौर अध्यक्षों के चुनाव को लेकर भी स्थिति साफ होने से ऐसा लग रहा था कि आयोग पहले स्थानीय निकाय के चुनाव संपन्न कराएगा यदि चुनाव के दौरान वर्षा भी हुई तो शहरी क्षेत्रों में चुनाव प्रभावित नहीं होगा लेकिन आयोग ने पहले पंचायत चुनाव कराने का फैसला लेकर सभी को अचरज में डाल दिया है सूत्रों की माने तो आयोग जुलाई के प्रथम सप्ताह में भी निकाय चुनाव की घोषणा कर सकता है अब ऐसे में लगभग 3 माह आदर्श आचार संहिता लागू होगी पंचायत एवं निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण करने का दावा किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here