बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले का समीपस्थ ग्राम बिरोदा आपसी भाईचारे और सौहार्द के लिए जाना जाने वाला ग्राम है यहां सभी समाज और संप्रदाय के लोग मिलजुल कर निवास करते हैं परंतु कुछ समय से ग्राम के खुराफाती तत्व यहां की शांति व्यवस्था और आपसी भाईचारे को दागदार करने की फिराग में लगे हैं उसी के चलते कुछ दिन पूर्व ग्राम के एक धार्मिक स्थल पर दूसरे धर्म का कलर एवं बोर्ड लगाकर यहां की शांति और भाईचारे को भंग करना चाहते हैं। मंगलवार को जनसुनवाई में ग्राम के सैकड़ो लोगों ने यहां पहुंचकर इसकी शिकायत सप्रमाण करते हुए गोहार लगाई है कि ऐसे खुराफाती तत्वों पर सख्त कार्रवाई कर उन्हें दंडित किया जाए साथ ही धार्मिक स्थल की पूर्व व्यवस्था को बहाल किया जाए, ग्रामीणों की शिकायत पर मामले की जांच एसडीएम से कराने का आश्वासन दिया गया है, शिकायतकर्ता राज मोहम्मद ने अपर कलेक्टर को बताया कि ग्राम की सीसीटीवी की जांच भी कराए इस से पूर्व भी एक मामले को लेकर ग्राम में विवाद की स्थिति बन चुकी है जिस में जिला प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा है शिकायतकर्ता की मांग है ऐसे अज्ञात पर खुराफाती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई कर ग्राम की शांति व्यवस्था को बरकरार रखा जाए।