गांधी जयंती पर उन्हें किया याद
पेंशनर्स ने किया मौन प्रदर्शन

0
52

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) 2 अक्टूबर गांधी जयंती को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाने के साथ उन्हें याद भी किया जाता है सोमवार 2 अक्टूबर को कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों की ओर से गांधी चौक स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई मुख्य आयोजन नगर निगम की ओर से गांधी भवन में आयोजित हुआ जिसमें महापौर सहित अन्य ने उपस्थित होकर उन्हें याद किया गांधी प्रतिमा पर कांग्रेस बीजेपी आप पार्टी व अन्य दलों के साथ ही सामाजिक संस्थाओं के पद अधिकारियों ने यहां पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए वहीं इस दिन मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशंस के पदअधिकारियों ने भी यहां पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल अर्पण किया तथा विद्युत मंडल द्वारा पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं के निराकरण तथा मंडल को सद्बुद्धि देने के लिए 1 घंटे मौन धरना दिया गया उनकी मांग है कि शासनादेश के तहत विद्युत कंपनी को पेंशनर्स की 9 सूत्रीय मांगों का निराकरण किया जाना है लेकिन विद्युत कंपनियां शासन आदेश का पालन नहीं कर रही है इस हेतु बड़ी संख्या में पेंशनर्स ने यहां पहुंचकर मौन धरना दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here