बिगडते स्वहार्द को साधने के लिए
पुलिस प्रशासन हुआ सख्त निकाला फलैग मार्च

0
85

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर में चल रहे दस दिवसीय गणेश उत्सव के चले शांति व्यवस्था बनी रहे अपराधिक और शरारती तत्व कोई खुराफात को अंजाम नही देें इस के लिए पुलिस अधिक्षक के तेवर सख्त है जिस के चलते उनके निर्देश पर शहर में फलैग मार्च निकालने के आदेश दिए है। सोमवार देर शाम सिटी कोतवाली कन्ट्रोल रूप से अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अभिषेक दिवान के मार्ग दर्शन में पैदल फलैग मार्च बाजार क्षेत्र में निकल अपराधी और शरारती तत्वो को चेतवानी दी गई। सिटी कोतवाली पुलिस कन्ट्रोल रूम से निकला पैदल फलैग मार्च थाना क्षेत्र के विभिन्न भागों से गश्त कर कन्ट्रोल रूम पहुंचा, जिस में कोतवाली के पुलिस जवानो सहित अतिरिक्त पुलिस बल ने इस में भाग लिया। यहां हम आपको बता दें कि शहर में दस दिवसीय गणेश उत्सव पर्व चल रहा है जगह जगह गणेश प्रतिमाओं के पंडाल बने हैं जिस के चलते बाजार क्षेत्र में चहल पहल अधिक है शहरवासी इन पंडालो तक पहुंच कर गणेश प्रतिमाओं के दर्शन कर रहे ऐसे में कोई असमाजिक और शरारती तत्व कोई हरकत नही करे उन्हें चेतावनी देने के उददेश से फलैग मार्च निकाला गया है, बाजार क्षेत्र सहित शहर के अन्य स्थानो पर भी गणेश प्रतिमाओं के पंडाल होने से पुलिस प्रशासन अलर्ट है। पु़लिस अधिक्षक राहुल कुमार के द्वारा फलैग मार्च को लेकर सभी थाना प्रभारीयों को अवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है। जिस के चलते सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाऐ रखने पर अधिक ध्यान दें रहे हंै।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here