मुख्यमंत्री एकदिवसीय दौरे पर
करोड़ों के विकास कार्यों का करेंगे भूमि पूजन लोकार्पण

0
81

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर बुरहानपुर पहुंच रहे हैं जहां वह स्थानीय रेणुका माता मंदिर क्षेत्र स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके लिए यहां विशाल मंच तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री यहां करीब 400 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण भी करेंगे। कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि मुख्यमंत्री को लेकर इसकी तैयारियां पूरी की जा रही है। रेणुका मंडी में मंच तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस महीने की 1250 रूपए की राशि लाडली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री द्वारा मंच से ट्रांसफर की जाएगी। साथ ही जिले में 400 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण भी किया जाएगा । जिला कलेक्टर ने बताया कि आचार संहिता 4 अक्टूबर के बाद कभी भी लग सकती है। इसलिए सीएम 4 अक्टूबर को ही लाड़ली बहनों को 1250 रूपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। सीएम के आगमन से पहले मंच और हेलीपेड बनाने का काम पूरा कर लिया गया है । मंच से कुछ ही दूरी पर हेलीपेड बनाया गया है। यहां उतरकर सीएम सीधे सभा स्थल पहुंचेंगे। जहां लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान- 400 करोड़ के विकास कार्यों के भूमिपूजन, लोकार्पण करेंगे, लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here