बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बुधवार को बुरहानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने रेणुका माता कृषि उपज मंडी में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जिले के 3.97 करोड़ के विकास कार्यों का भूपिूजन, लोकापर्ण किया तथा प्रदेश की 1.31 करोड़ महिलाओं के खातों में 1597 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा-बहन, बेटियों के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता। उन्हें आदर, सम्मान दो। देवता वहीं निवास करेंगे जहां मां, बहन और बेटी का सम्मान होगा। पूरा मप्र मेरा परिवार है। मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। परिवार की बेहतरी के काम करता हूं। मैं वचन देता हूं कि तुमने आरती उतारकर दीपक जलाकर भाई का स्वागत किया मैं आपकी जिंदगी में कभी अंधेरा नहीं रहने दूंगा। प्रदेश की बहनों को शीवराज वचन देता है। महिला सशक्तिकरण की आवाज हूं मैं शिवराज हूं। यह मेरी जिंदगी का मिशन है। जब मैं यह कहता हूं तो अंत्रात्मा से कहता हूँ। तुम्हीं में लक्ष्मी, सरस्वती दिखाई देती है। मैं बेटियों को बोझ नहीं वरदान बना दूं शायद इसलिए भगवान ने भेजा। अपनी बहनों को मैं मजबूर नहीं रहने दूंगा। मजबूत बना दूंगा। यह मप्र की धरती है। किसी मासूम बेटी के साथ कोई दुराचार करेगा तो सीधे फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा। हमने बीच में देखा बेटियों ने दुःखों का पहाड़ सहा। कोख को कत्लखाना बना दिया। बेटियों की संख्या घट गई। बेटी को बोझ मानता है समाज। बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे। इस दौरान प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, सांसद ज्ञानेष्वर पाटिल, नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर, महापौर माधुरी अतुल पटेल, जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष दविंद्र मोरे, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को सहित अन्य नेता मौजूद थे।