मुख्यमंत्री का रोड शो भाजपा की माधुरी के लिए हाथ जोड़कर मांगे वोट

0
121

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) निकाय चुनाव में भाजपा की महापौर प्रत्याशी माधुरी अतुल पटेल के लिए रोड शो करने बुरहानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 2 बजे गणपति मंदिर पहुंचे यहां उन्होंने मंदिर में शीश नवा पूजा अर्चना कर रोड शो के लिए रवाना हुए इस रोड शो में भाजपा की महापौर प्रत्याशी माधुरी अतुल पटेल पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस उनके साथ थी गणपति नाके से प्रारंभ हुआ रोड शो 12 किलोमीटर चलकर उपनगर लालबाग पहुंचकर समाप्त हुआ 2 घंटे के अल्प प्रवास के अवसर पर भाजपा ने 9 से अधिक नुक्कड़ सभाओं की अनुमति ले रखी थी परंतु समय अभाव के चलते मुख्यमंत्री इन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित नहीं कर सके 12 किलोमीटर के इस लंबे रोड शो के दरमियान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुस्लिम बहुल क्षेत्र इकबाल चौक पहुंचे जहां भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजहर उल हक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चे की पूरी टीम मौजूद रही मुख्यमंत्री यहां नुक्कड़ सभा को संबोधित करने वाले थे परंतु समय कम होने के चलते यहां भी नुक्कड़ सभा आयोजित नहीं हो सकी मुख्यमंत्री का भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में होने वाला यह रोड शो फीका फीका स रहा मुख्यमंत्री सहित कार्यकर्ताओं में जोश की कमी देखी गई रोड शो में भाजपा के उत्साही कार्यकर्ताओं की कमी के बीच दो दर्जन से अधिक वाहनों का काफिला जरूर शामिल रहा गणपति मंदिर से आरंभ हुआ रोड शो सिंधीपुरा रोड इकबाल चौक फव्वारा चौक पांडू मल चौराहा होते हुए रासती पुरा सिंधी बस्ती बैंक कॉलोनी होकर उपनगर लाल बाग के सागर टावर पर पहुंचकर समाप्त हुआ जहां मुख्यमंत्री ने नुक्कड़ सभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी माधुरी अतुल पटेल को वोट देने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here