भोपाल में बेस्ट सेक्रेटरी सम्मान से सम्मानित हुए जैन

0
171

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) रोटरी इंटरनेशनल मंडल 3040 के तत्वाधान में मध्य प्रदेश विधानसभा के सभागृह में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस नरेंद्र कुमार जैन के तथा मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह की विशेष अतिथि में 26 जून को हुआ । इसमें रोटरी सत्र 21-22 के मंडलाध्यक्ष कर्नल महेंद्र मिश्रा द्वारा रोटरी क्लब बुरहानपुर को विभिन्न श्रेणी के सेवा कार्यों के लिए बेस्ट कम्युनिटी सर्विस अवार्ड,, मेडिकल इक्विपमेंट बेस्ट अवॉर्ड,मेंबरशिप ग्रोथ अवॉर्ड, पॉल हैरिस ग्रो रोटरी चैलेंज अवार्ड, लिटरेसी अवार्ड,वोकेशनल सर्विस अवार्ड, वूमेन एमपावर अवार्ड सहित कुल 7 अवार्ड देकर सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त रोटरी मंडल 3040 के अंतर्गत आने वाले 112 क्लब के सचिव में बेस्ट सेक्रेटरी का अवार्ड बुरहानपुर के सचिव रो ललित जैन को प्रदत्त किया गया। इन पुरस्कारों को क्लब अध्यक्ष रो संदीप साकलकर, सचिव रो ललित जैन, रो राजेंद्र कुमार सलूजा , रो दिनेश तिवारी , रो रमेशचंद्र शर्मा धुंआधार , रो हुजैफा नलवाला , रो संतोष ठाकुर ने ग्रहण किया। रोटरी क्लब बुरहानपुर सहित रोटरी सचिव ललित जैन को बेस्ट सेक्रेटरी अवार्ड मिलने पर प्रवीण चापोरकर , दीपक सलुजा , मंसूर सेवक , प्रशांत श्रॉफ , प्रियल जैन , अशोक अग्रवाल , प्रफुल मुंशी , धिरज पवार , नितिन बरडिया सहित समस्त सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कलब की टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। भोपाल में अवार्ड ग्रहण करने वाली टीम ने इन अवार्ड का श्रेय समस्त सदस्यों की सामूहिक मेहनत और एकता को दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here