निकाय चुनाव के प्रचार ने पकड़ा मैदान ढोल ताशों की गूंज के साथ प्रत्याशी दरवाजों पर दे रहे दस्तक

0
83

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) निकाय चुनाव 2022 के लिए चुनाव प्रचार मैदान पकड़ने लगा है पार्षद से लेकर महापौर पद के प्रत्याशी ढोल ताशों की गूंज के साथ मतदाताओं के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं बुरहानपुर नगर निगम में सीधे तौर पर भाजपा कांग्रेश और आप पार्टी मैदान में है इसके साथ ही एम आई एम सहित निर्दलीय भी महापौर के लिए जोर आजमा रहे हैं तो शहर के 48 वार्डों में पार्षद के असंतुष्ट भी मैदान में होकर कांग्रेस भाजपा के गणित को चुनौती दे रहे हैं अभी प्रचार के लिए लंबा समय है अधिकृत प्रत्याशियों के समक्ष बागी चुनौती के रूप में सामने हैं इनके मान मानमनव्वल के प्रयास तो जारी हैं लेकिन फिर भी वार्डों में स्थिति बिगड़ सकती है भाजपा कांग्रेस के टिकट वितरण से नाराज यह बागी कहीं अपने लिए निर्दलीय के रूप में वोट मांग कर महापौर के लिए अधिकृत प्रत्याशी को वोट देने की अपील करने से मतदाता कंफ्यूज होता देखा जा रहा है वही तीसरे विकल्प के रूप में आप पार्टी भी मैदान थामे हुए हैं आप पार्टी की प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित भाजपा कांग्रेस की प्रत्याशियों से पीछे नहीं है आप पार्टी ने भी शहर के लगभग 20 से अधिक वार्डों में अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं जो अपने क्षेत्रों में पकड़ बनाकर धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं आप जहां अपने एजेंडे बिजली पानी सड़क और शहर विकास की बात कर वोट मांग रही है वही कांग्रेश भाजपा के नगर निगम के 17 वर्ष के कार्यकाल के बाद भी शहर विकास नहीं होने को मुद्दा बनाकर जनता के बीच पहुंच कर वोट मांग रही है लेकिन भाजपा शहर के स्थानीय मुद्दों को भूल महापौर के इस चुनाव में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को दिखाकर वोट मांग रही है भाजपा के पास स्थानीय मुद्दों पर आधारित कोई प्रोग्राम नहीं है केवल सत्ता के बल पर वोट मांग कर चुनाव जीतने का दावा किया जा रहा है अब ऐसे में जब कांग्रेश 17 वर्षों से शहर का कोई विकास नहीं होने का मुद्दा बनाकर चुनाव मैदान में है तो अब देखना होगा शहर की जनता का क्या जनादेश होगा लेकिन यहां यह भी सत्य है कि शहरवासी वर्षों से शुद्ध पेयजल के संकट को झेल टूटी-फूटी सड़कों से परेशान हैं वार्डों में विकास कार्य ठप है ड्रेनेज सिस्टम फेल है प्रधानमंत्री आवास में भ्रष्टाचार और घपले किसी से छुपी नहीं है ऐसे में चुनाव की दिशा क्या होगी इसका अभी इंतजार करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here