निर्माण एजेंसियों पर नगर निगम का नहीं कमांड गड्ढों में तब्दील हो रही सड़कें

0
52

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सीवरेज और जल आवर्धन योजना को लेकर शहर के 17 से अधिक वार्डों में निर्माण एजेंसियों के द्वारा पाइप लाइन बिछाने का कार्य चार वर्ष से अधिक समय से किया जा रहा है जो अभी अधूरा है निर्माण एजेंसियों को पाइप लाइन डालने के बाद सड़कों का रेस्टोरेशन भी करना है परंतु ठेकेदारों के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देने से सड़कें गड्ढों में तब्दील हो रही हैं जिससे आवागमन बाधित होने के साथ वाहन चालकों को परेशानी हो रही है इसके साथ ही सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से यातायात भी बाधित हो रहा है जिसका जीवित उदाहरण शनवारा मुख्य मार्ग यूनियन बैंक के समक्ष देखा जा सकता है कलेक्टर से लेकर निगम आयुक्त तक केवल बैठक लेकर हिदायत देने तक की कार्यवाही की जा रही है जमीनी स्तर पर ठेकेदार ऐसे मुख्य मार्गों पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं शनवारा मुख्य मार्ग का एक बड़ा भाग ठेकेदार के द्वारा खुदाई कर पाइप डाले गए लेकिन मार्ग पर रेस्टोरेशन कार्य नहीं करने से जहां धूल के गुबार क्षेत्र के दुकानदारों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं वही मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से यहां वाहनों के फंसने पर ट्रैफिक जाम हो रहा है यह स्थिति तीन माह से अधिक समय से बनी हुई है निगमायुक्त के द्वारा हाल ही में इस कार्य को लेकर निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर रेस्टोरेशन कार्य करने को कहा गया है शहर का मुख्य शनवारा मार्ग एकलौता नहीं राजपुरा कुंदन बेकरी की गली दाऊद पुरा बारूद वाली मस्जिद की गली बौहरा जमात खाना क्षेत्र के साथ ही अन्य और ऐसे मार्ग भी ठेकेदार के द्वारा रोड खोदे गए पर रेस्टोरेशन कार्य नहीं कराया गया है जिस पर नगर निगम आयुक्त को ध्यान देकर यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए जाना चाहिए क्योंकि निकट भविष्य में वर्षा ऋतु का मौसम भी प्रारंभ होने वाला है जिसके चलते आमजन को आवागमन में और अधिक परेशानी होगी इन मार्गों का सुधार कराने से आमजन को सुविधा मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here