चोरों को नहीं पुलिस का खौफ घर से लेकर शोरूम तक सुरक्षित नहीं

0
102

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले में चोरों का साम्राज्य है, घर से लेकर शोरूम तक सुरक्षित नहीं चोरी में अब चोर भी हाईटेक तरीकों को अपना कर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसका खुलासा यहां पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने स्वयं करते हुए बताया कि फरवरी के प्रथम सप्ताह में महिंद्रा हुंडई कार शोरूम में अंतर प्रांतीय चोर गिरोह के सदस्यों ने 3.38 की चोरी की घटना को अंजाम दिया पुलिस की छानबीन में सामने आया कि यह गिरोद देश के 20 से अधिक शोरूम से करोड़ों की चोरी कर चुका है। गिरोह के सदस्यों के द्वारा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल सहित अनेक प्रदेशों में शोरूम को निशाना बनाकर नगद रुपए चुराए हैं। पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया कि चोर अब हाईटेक हो गए हैं, गूगल मैप पर चोर शोरूम की जानकारी सर्च कर पहले वहां पहुंचकर चोर शोरूम की रेकी करते फिर घटना को अंजाम देते जिले में इन दिनों चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है चोर जहां हाईटेक हुआ है वहीं जिले की पुलिसिंग उतनी ही कमजोर हुई है, चोरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है यही कारण है कि गुरु गोविंद सिंह कॉलोनी में घर के सदस्यों के घर में मौजूद होने के बाद भी चोर अपना दाव खेल कर निकल गए घर परिवार के सदस्य हाल में भोजन करते रहे और चोर 3 लाख से अधिक के जेवर और नगदी चुराकर चंपत हो गए पुलिस केवल दावे कर सीसीटीवी फुटेज ही तलाश करती है पुलिस का खौफ चोरों पर नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here