संविधान बचाव यात्रा लेकर बुरहानपुर पहुंचे भोपाल विधायक का जोरदार हुआ स्वागत

0
180

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा 23 नवम्बर को बुरहानपुर जिले के ग्राम बोदरली पहुंच रही है, इस यात्रा में शामिल होने भोपाल मध्य के विधायक आरिफ मसूद अपने दौ सौ साथीयों के साथ भोपाल से बुरहानपुर पहुंचे जहां उनका अल्पसंख्यक नेता फरीद काजी और उनकी टीम ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आरिफ मसूद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज देश में नफरत का माहौल बढा है भाजपा केवल नफरत की राजनीति कर रही है जिस से देश के कानून को भी खतरा है, देश के कानून को बचाने और लोगों को मोहब्बत से एक दूसरे को जोडने का उददेश लेकर राहुल गांधी ने यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली है उसी यात्रा का स्वागत करने वह भोपाल से पैदल चलकर बुरहानपुर पहुंचे है, आरिफ मसूद ने राहुल गांधी के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने बहुत सही समय पर यह कदम उठाया है आज देश के संविधान को बचाने और लोगों को प्यार से जोडने की जरूरत है। इस यात्रा के राजनीतिकरण पर भोपाल विधायक ने कहा कि राहुल गांधी इस यात्रा को राजनैतिक फायदे के लिए नही कर रहे है बल्कि आज देश में जिस प्रकार की नफरत की राजनीति की जा रही है और उस से जो देश दूट रहा है उसे बचाने के लिए निकले है रही राजनैतिक लाभ की बात तो जब राजनैतिक लोग इस यात्रा से जुडे है तो फायदा तो स्वभाविक बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here