आवारा पशुओं का मुख्य बाजार में डेरा स्कूली छात्राओं को लग रहा डर

0
82

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर में आवारा पशुओं का विचारण हो यह फिर मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण इस पर नगर निगम प्रशासन का कोई अंकुश नहीं है। मुख्य बाजार क्षेत्र गुजराती समाज मार्केट इकबाल चौक गांधी चौक शनि मंदिर चौक यह ऐसे क्षेत्र हैं जहां आवागवन का दबाव है यहां आवारा पशुओं का विचारण आम बात है, इसी प्रकार इन मार्गों पर अवैध अतिक्रमण भी अधिक है नगर निगम इन मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही तो करता है परंतु अतिक्रमण कर्ताओं में निगम प्रशासन की इस कार्रवाई के प्रति कोई डर नहीं है इधर अमले ने कार्यवाही की उधर उनके आगे बढ़ते ही हालत जस के तस हो जाते हैं। निगम अपनी कार्यवाही का इन पर कोई असर नहीं छोड़ पाता है। इन क्षेत्रों में अतिक्रमण पर तो कार्यवाही होती है लेकिन यहां घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई नहीं मुख्य मार्ग पर बीच रास्ते पर मलमूत्र फैलाते आवारा पशुओं का डेरा आवागवन बाधित करता है, वही गुजराती समाज मार्केट शनि मंदिर क्षेत्र में स्कूली छात्राओं के स्कूल जाते समय इन से डर की अनेक तस्वीर समय-समय पर वायरल भी होती है, इसके बाद भी निगम प्रशासन है कि यहां आवारा पशुओं को पकड़ने की कोई कार्रवाई नहीं करता है, जबकि निगम प्रशासन के पास आवारा पशु पकड़ने के वाहन भी है फिर भी यहां कोई कार्यवाही नहीं होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here