हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया

0
83

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) भाई बहन के प्रेम का पवित्र पर्व रक्षाबंधन गुरुवार को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया मुहूर्त के अनुसार बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांध रक्षा का वचन लिया रेशम की डोर का यह पर जाति धर्म से परे होकर पूरे उत्साह के साथ मनाते हुए बहनों ने भाई से देख भी लिया रक्षाबंधन के अवसर पर बाजार में जहां रक्षा सूत्र राखी की खूब बिक्री रही वही इस अवसर पर भाइयों ने भी अपनी बहनों को गिफ्ट के रूप में अपना प्यार उन पर निछावर किया श्रावण मास के अंतिम सोमवार के बाद मनाया जाने वाला यह पर्व गुरुवार को पूरे जोश वाह करो के साथ मनाया गया इसको लेकर जहां गिफ्ट आइटम सहित मिठाइयों की खूब बिक्री रही आधुनिक दौर में राखियों का स्वरूप भी बदला बदला नजर आया रेशमी दूर की राखियों के साथ फैंसी राखियों में बहनों को खूब लुभाया वही इन्फैंसी राखियों की आसमान छूती कीमतों ने बहनों की जेब भी खाली की आधुनिकता के इस दौर में अब फैंसी राखियों का चलन अधिक होने से या राखियां भाइयों की कलाई पर खूब सजी नजर आए रक्षाबंधन के अवसर पर पूरे जिले में उत्साह का माहौल देखा गया हिंदू धर्म में जहां रक्षाबंधन का अपना महत्व है वही या पर्व मुस्लिम धर्म में भी श्रद्धा की नजर से देखा जाता है इस त्योहार पर नगर की अनेक परिवार की बहने मुस्लिम भाइयों को राखी बांधकर इस पवित्र रिश्ते को जात पात और धर्म से दूर रख कर राखी बांध अपने प्रेम का इजहार करती हैं वहीं मुस्लिम भाई भी राखी की लाज के साथ अपनी बहनों को सुरक्षा वादे के साथ उपहार देकर उन्हें इसने करते देखे गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here