बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रथम किश्त के रूप में एक लाख मिलने के बाद भी लंबा समय बीत जाने के बाद निर्माण कार्य शुरू नहीं करने वाले हितग्राहियों के प्रति अब निगम प्रशासन सख्त हुआ है और ऐसे 1258 हितग्राहियों पर एफ आई आर की तैयारी कर ली है ऐसे 1258 हितग्राहियों पर लगभग दस करोड़ से अधिक की राशि अटक गई है दरअसल वर्ष 2016 से अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहर के 48 वार्डों में 14849 हितग्राहियों को प्रथम किस्त का भुगतान किया गया था परंतु इसमें से 1258 परिवारों ने निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जिसको लेकर निगम प्रशासन के द्वारा तीन बार नोटिस भी दिए बावजूद इसके कार्य शुरू नहीं करने तथा राशि वापस नहीं करने पर अब निगम ऐसे परिवारों पर एफ आई आर करने जा रहा है मामला यह है कि 2016 के बाद शहर के गरीब परिवारों ने इस योजना में आवेदन तो किया और स्वीकृत होने पर उस परिवार के खाते में प्रथम किश्त के रूप में एक लाख की राशि भी डाली गई परंतु परिवारों में आपसी विवाद के चलते निर्माण शुरू नहीं हुए तथा तत्कालीन पार्षदों ने इस राशि को स्वीकृत कराने के नाम एनकेन प्रकरणों में मोटी रकम ऐंठ लेने के चलते यह स्थिति बनी और अब हालात यह बन गए हैं कि परिवार इस राशि को लौटाने की स्थिति में भी नहीं है ऐसे में अब निगम सरकारी राशि को वसूल करने में सख्ती दिखाकर एफ आई आर दर्ज कराने की कार्यवाही कर रहा है ऐसे परिवारों को निगम द्वारा अंतिम अवसर के रूप में 15 दिवस का समय दिया गया है अन्यथा एफ आई आर होना तय माना जा रहा है।