जिले भर में अमृत महोत्सव की धूम मानव श्रृंखला बना लोगों को बता रहे आजादी का महत्व

0
89

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने के चलते जिले भर में आजादी के इस उत्सव को लेकर जोश देखा गया है शनिवार को पुलिस जवानों स्कूली बच्चों सहित आम जनों ने जय स्तंभ चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगा यात्रा निकाल लोगों को घर घर झंडा फहराने का संदेश दिया इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं 13 से 15 अगस्त के बीच लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह और पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने लोगों से अपील की है तथा 15 अगस्त सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव के झंडा वंदन कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह भी किया है आजादी के अमृत महोत्सव का मुख्य आयोजन प्रगति नगर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया है जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झंडा वंदन कर परेड की सलामी ले कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन जहां जिला मुख्यालय बुरहानपुर में आयोजित किए जा रहे हैं वही यह आयोजन जिले के अंचलों में भी आयोजित हो रहे हैं यहां भी पुलिस जवानों के द्वारा ग्रामीणों के साथ तिरंगा यात्रा आयोजित कर लोगों में आजादी के महत्व को बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here