महिला सुरक्षा पर विधायक अर्चना चिटनीस असंवेदनशील – विरोध दर्ज कराने पहुंचे कांग्रेसियों से मिलने से किया इनकार

0
125

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) महिला सुरक्षा पर भाजपा गंभीर नहीं महिला सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भाजपा सरकार और उसके नेता असंवेदनशील नजरिया रखते हैं इसीलिए प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश में बहन बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है आए दिन मध्य प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध घटित हो रहे हैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आव्हान पर प्रदेशभर में महिलाओं पर होरहे अत्याचारों अपराधों और बलात्कार की घटनाओं का विरोध करने के लिए भाजपा के स्थानीय विधायकों को ज्ञापन दिए जाने का कार्यक्रम तय किया गया था जिसके तहत सोमवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकूटॉक के नेतृत्व में पूर्व कांग्रेस प्रदेश महामंत्री अजय रघुवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद ताजी सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन पार्षद पूर्व विधायक अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारीयों के साथ स्थानीय विधायक अर्चना चिटनीस को ज्ञापन देने उनके निवास पर पहुंचे लेकिन भाजपा की विधायक एवं पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने कांग्रेस के विरोध का सामना नहीं कर प्रशासन को आगे कर बेरिकेट्स लगाकर कांग्रेसियों को रोकने का प्रयास किया जिसकी कांग्रेस ने घोर निंदा करते हुए कहा है कि बुरहानपुर जिले में विधायक से लेकर नगर पालिका नगर परिषद की अध्यक्ष और बुरहानपुर की महापौर तथा कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक पदों पर बैठी महिलाएं वरिष्ठ अधिकारी है इसके बावजूद यहां महिलाओं की सुरक्षा नहीं हो रही है उनके साथ बलात्कार की घटनाएं घटित हो रही है इसी का विरोध दर्ज करने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आव्हान पर समस्त कांग्रेस के नेता अर्चना चिटनीस को ज्ञापन देने पहुंचे लेकिन स्थानीय विधायक महिलाओं के मुद्दे पर असंवेदनशील देखी गई उन्होंने महिलाओं का सम्मान किए बगैर उनके सुरक्षा से संबंधित ज्ञापन को लेने से इनकार किया तथा प्रशासन का दुरुपयोग कर उसे आगे किया गया अर्चना चिटनीस के द्वारा कांग्रेसियों के विरोध का सामना नहीं किए जाने पर विधायक के निवास पर पहुंचे कांग्रेस जनों ने अपना ज्ञापन एसडीम श्रीमती पल्लवी पौराणिक को देकर अपना विरोध दर्ज कराया
बुरहानपुर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रिंकू टाक, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री हर्ष राज देवड़ा, पूर्व विधायक हमीद काजी, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ,पूर्व प्रदेश महासचिव, अजय रघुवंशी महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता भगत नगर निगम अध्यक्ष अनीता यादव पूर्व निगम अध्यक्ष गौरी शर्मा वरिष्ट पार्षद इस्माइल अंसारी नगर निगम में उप नेता प्रतिपक्ष उबेद शेख पार्षद अहफ़ाज़ मीर फहीम हाशमी अजय उदासीन आदि उपस्थित थे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here