बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी की घोषणा नहीं होने से अटकलों का बाजार गर्म था लेकिन शनिवार को कांग्रेस हाई कमान के द्वारा खंडवा लोकसभा सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा के बाद अब अटकलों पर विराम लग गया है सनावद निवासी नरेंद्र पटेल के नाम की घोषणा के बाद अब कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होगा नरेंद्र पटेल का नाम खंडवा संसदीय क्षेत्र के लिए कोई बड़ा नाम नहीं है उनकी कांग्रेस से राजनीति केवल सनावद बड़वाह तक सीमित है परंतु कांग्रेस ने अब इन्हें उम्मीदवार बनाया है तो उनकी सक्रियता बढ़ गई है इसी के चलते उनके नाम की घोषणा होने के बाद संसदीय क्षेत्र की सबसे बड़ी विधानसभा बुरहानपुर पहुंचे और यहां नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले वैसे नरेंद्र पटेल को अरुण यादव समर्थक माना जाता है और उनके कहने पर ही कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया है अब ऐसे में अगर नरेंद्र पटेल अरुण यादव गुट के है तो उन्हें प्रचार में अनेकों दिक्कतों का सामना करना होगा क्योंकि वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी अरुण यादव गुट से नहीं है तथा अरुण यादव समर्थक विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी से निष्कासित है भला ऐसे में उन्हें किस प्रकार अरुण यादव के समर्थकों का साथ मिलेगा नरेंद्र पटेल के बुरहानपुर पहुंचने पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष रिंकू टॉक ने अन्य नेताओं से परिचय कराया और शायद यह पहला अवसर है जब वह एक कांग्रेसी नेता के नाते बुरहानपुर आए हैं इससे पहले कभी वह किसी चुनाव में बुरहानपुर नहीं आए हैं खंडवा संसदीय क्षेत्र की बुरहानपुर विधानसभा में अल्पसंख्यक मतदाता अधिक होने से यहां कांग्रेस को बड़ी उम्मीद रहती है अब वह किस प्रकार मैनेज करेंगे यह आने वाला समय तय करेगा कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद अब मुकाबला सीधा होगा और इस मुकाबले में कौन किस को पटखनी देगा इसके लिए लंबा इंतजार करना होगा।