प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी चाइना मांझे पर नहीं लगा प्रतिबंध राहगीर होते रहे घायल

0
62

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी एक परंपरा है जहां इस दिन जमकर पतंगबाजी की जाती है लंबे समय से पतंग बाजी में चाइना डोर का उपयोग होता रहा है यह डोर रास्ता चलते राहगीरों को घायल भी कर रही है जिसको देखते हुए प्रशासन ने इस पर प्रतिबंध लगाया परंतु इसके बाद भी दुकानदार चाइना डोर को खुलेआम बेच रहे हैं। प्रशासन ने सख्ती दिखाई तो यह बैक डोर से बिकने लगा। प्रशासन की सख्ती और दुकानों की जांच में मौके पर चाइना डोर तो नहीं मिली लेकिन बावजूद इसके पतंग बाज चाइना डोर से पतंग उड़ाते नजर आए शनिवार मकर संक्रांति पर शहर भर में जमकर पतंगबाजी के मुकाबले हुए दुकानों पर बैक डोर से चाइना मांझा बिका इस के चलते सामाजिक संगठन आगे आए और चौराहों पर खड़े होकर दो पहिया वाहन चालकों को नेक बेल्ट लगाकर उन्हें सुरक्षित किया। प्रशासन ने जहां चाइना डोर की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया वही दुकानों की जांच भी की लेकिन ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया जो पतंगबाजो पर कोई कार्यवाही हुई हो प्रशासन जहां दुकानदारों पर कार्यवाही कर रहा है वही ऐसे पतंग बाज जो शासन के प्रतिबंध के बाद भी चाइना डोर से पतंग उड़ा रहे हैं उन पर भी कार्यवाही करें तो शायद इस पर प्रतिबंध लग सकता है। तिथियों के अनुसार मकर संक्रांति शनिवार और रविवार को भी मनाई जानी है ऐसे में रविवार की छुट्टी में पतंगबाजी का दौर और अधिक होगा तो पतंग बाजो की टोलियां पर भी नजर रखनी होगी तब कहीं जाकर इस पर प्रतिबंध लगने की उम्मीद की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here