बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) फर्जी नामांतरण मामले में पिछले दिनों सिटी कोतवाली पुलिस ने 2 अधिवक्ताओं सहित एक मुंशी पर एफ आई आर दर्ज की गई थी 2 अधिवक्ताओं सहित एक मुंशी की मिलीभगत से नामांतरण के कोई 42 प्रकरणों में नामांतरण किया गया था जिसमें तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर और न्यायालय की सील का उपयोग किया गया था। लालबाग माल के एक पटवारी के द्वारा पूरा मामला तहसीलदार के संज्ञान में लाया गया था जिस पर तहसीलदार के द्वारा न्यायालय प्रकरणों की जांच की गई तो कोई 42 नामांतरण के ऐसे मामले सामने आए थे जिनमें तहसीलदार के द्वारा नामांतरण नहीं किए गए थे इस पर पूरे मामले की जांच कर प्रकरण जिला कलेक्टर के संज्ञान में लाने पर कलेक्टर के निर्देश पर प्रभारी तहसीलदार रामलाल पगारे के द्वारा सिटी कोतवाली में 2 अधिवक्ताओं सहित एक मुंशी की एफ आई आर दर्ज कराई गई है अधिवक्ता और मुंशी की एफ आई आर दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है वही मुंशी असलम ने पंचायत एवं नगर निगम की बिना अनुमति हमीदपुरा में भूमि पर टीन शेड का निर्माण किया था जिसको लेकर कलेक्टर को शिकायत मिलने पर जांच के बाद टीन शेड पर बुलडोजर चलाकर उसे तोड़ा गया। प्रशासन फर्जी नामांतरण मामले के आरोपियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है जबकि आरोपी फरार चल रहे हैं।